प्रेस क्लब स्थापना दिवस पर राजस्थानी नृत्यों की बहार

0
155

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस पर गुरूवार को क्लब परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने क्लब सदस्यों को दीपावली एवं स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर सबरंग संस्था के कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ नृत्यगुरू राजेन्द्र राव के निर्देशन में गणेश वंदना से हुआ। नामचीन कलाकारों ने हिवडे रा पावणा, चिरमी नृत्य, मै तो नाचवा न आई सा, मोरिया आछयो बोल्यों रे, नैणा रा लोभी की कर आउसा, चांदनी बरस रही है, गोरा गोरा गाल गोरी घूंघटिया में…. सहित अनेक लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।

राजस्थान का लोकप्रिय भवई नृत्य एवं कालबेलिया नृत्य की आर्कषक प्रस्तुति हुई। क्लब सदस्यों ने सेल्फी पाइंट पर परिवार सहित सेल्फी ली। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी (संयोजक फोटोप्रदर्शनी), दीपक सैनी, निखलेश शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए। मंच संचालन मणिमाला शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here