जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों से झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को पकडा है और उसके पास से लूटा गया मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। जो शिप्रा पथ इलाके से चोरी किया गया है। साथ ही पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों से झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश हंसराज वर्मा उर्फ हंसु निवासी बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। साथ ही उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।