जयपुर। पुलिस थाना गलता गेट की ओर से पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपितों के आदेशों की पालना में गिरफ्तार करने पर पॉक्सो कोर्ट जयपुर महानगर प्रथम विशिष्ट न्यायाधीश तिरुपति कुमार ने गलता गेट थाना पुलिस हैड कांस्टेबल रामचंद्र की विशेष प्रशंसा की। न्यायालय की ओर से की गई प्रशंसा से पुलिस विभाग के कर्मचारियों का न्यायालय के आदेशों की पालना के प्रति मनोबल बढेगा।
साथ ही पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिदेशक को आदेश अगेषित किये गए है कि पुलिस हैड कांस्टेबल रामचंद्र को इस सराहनीय कर्तव्य उनके सेवा अभिलेख में दर्ज किया जाए । जिससे भविष्य में पदोन्नति और पारितोषिक संबंधित निर्णयों में इसका संज्ञान लिया जा सके।