सूटकेस में भरकर ले आए शराब, पुलिस ने जब्त कर युवक-युवती को पकड़ा

0
217
liquor in a suitcase
liquor in a suitcase

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में युवक-युवती दो सूटकेस में महंगी शराब भरकर ले जा रहे थे। सड़क किनारे दोनों किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने पर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी अंग्रेजी शराब की 28 बोतलों से भरे दो सूटकेस जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी नरपत सिंह (21) निवासी डीसीएम कोटा हाल दादी का फाटक झोटवाड़ा और कोमल वर्मा (20) निवासी अयोध्या उत्तरप्रदेश हाल निर्मल विहार करधनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दादी का फाटक के पास रोड किनारे लड़का-लड़की खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के पास एक-एक सूटकेस है, जिसमें महंगी अंग्रेजी शराब भरी हुई है।

सूचना पर पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर दोनों लड़का-लड़की ने सूटकेश छोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी कोमल के सूटकेस में रेड लेबल विस्की की 8 बोतल (1 लीटर) व ब्लैक लेबल विस्की की 3 बोतल (1 लीटर) मिली। आरोपी नरपत सिंह के सूटकेश में बैलेंटाइन विस्की की 12 बोतल (750 एमएल) और येगरमाइस्टर की 5 बोतल (750 एमएल) की रखी मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। दोनों के शराब से भरे सूटकेस को भी जब्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here