जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सूने मकान को निशाना बनाकर नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनो नकबजनों ने शहरभर के विभिन्न इलाकों को करीब आधा दर्जन वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा ने बताए कि 1 नवंबर को थाना इलाके में रहने वाले परिवादी दिनेश कुमार कानोडिया ने मामला दर्ज कराया था कि 31 अक्टूबर की रात को अज्ञात नकबजन सूने मकान में घूसे और तीन मोबाइल फोन और दो हेमर मशीन चुराकर ले गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की सीडीआर व तकनिकी सहायता के आधार पर शोयब उर्फ बाबू (24) पुत्र निशार अहमद, मेहनत नगर,सोडाला निवासी व इकरामुद्दीन (48) पुत्र इस्लामुद्दीन, राजीव नगर, हटवाडा, हसनपुरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर नकबजनों ने शहरभर के विभिन्न इलाकों में करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है।