July 16, 2025, 1:41 am
spot_imgspot_img

अफीम की तस्करी करते दो तस्कर अरेस्ट

जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.56 किलो अफीम जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में कन्नोज यूपी निवासी 20 वर्षीय रोहित और सौरभ को अरेस्ट किया है। आरोपियों को पुलिस ने रिंग रोड के पास से पकड़ा है। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क को तलाशने में जुट गई है।

लॉक नहीं टूटा तो चोर उठा ले गए बाइक, वारदात सीसीटीवी में कैद

मुहाना थाना इलाके में चोर बाइक का लॉक नहीं तोड़ पाए तो उसे उठाकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक अपार्टमेंट की पार्किंग की है। जहां मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि अलवर के शाहजहांपुर निवासी जितेंद्र कुमार (24) ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया कि वह मुहाना के दादु दयाल नगर में ट्रांयगल हाउस अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रहता है। बुधवार रात को जितेंद्र ने अपनी बाइक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी की थी। देर रात बदमाश चोरी की नीयत से अपार्टमेंट में घुसे। पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह पार्किंग में खड़ी बाइक गायब मिली।

पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बाइक चोरी का पता चला। अपार्टमेंट मे लगे सीसीटीवी में बाइक चोरों की करतूत कैद मिली। रात करीब 3:15 बजे अपार्टमेंट में मुंह पर कपड़ा बांधकर दो बदमाश अंदर घुसे। बदमाशों ने लॉक तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हेडिंल लॉक नहीं तोड़ सके। दोनों बदमाश लॉक नहीं टूटने पर बाइक को उठाकर चोरी कर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से जानलेवा करने वाला बाल अपचारी निरुद्ध

गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुसकर अपनी भाभी की बहनों पर धारदार चाकू से जानलेवा करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त लिया गया धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 27 जून को जान से मारने की नियत से घर में घुसकर अपनी भाभी की बहनों पर धारदार चाकू से जानलेवा करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त लिया गया धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। 

होटल में चल रही अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए किया 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार

भांकरोटा थाना पुलिस ने होटल स्काई इन में चल रही अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही पार्टी में मौजूद सात महिलाओं के खिलाफ 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि भांकरोटा थाना पुलिस ने होटल स्काई इन में चल रही अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही पार्टी में मौजूद सात महिलाओं के खिलाफ 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles