जयपुर। तूंगा थाना इलाके में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस को मृतक के कपड़ों से आईडी मिली। हादसे के बाद पिकअप चालक करीब एक किलोमीटर दूर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया। चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन और परिजनों में सहमति बन पाई। मौके पर पूर्व भाजपा नेता कन्हैया लाल मीणा भी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों द्वारा चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार भुंडला गत्ता फैक्ट्री के सामने तेज चल रही पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसके कपड़ों की तलाश ली। तलाशी में उसके पास मोबाइल व कागजात मिले। कागजात के आधार मृतक की पहचान भूंडला निवासी मुकेश शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पिकअप घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे खडी मिली। तूंगा थाना पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से मिली शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का पूरा परिवार घटना के बाद सीएचसी बस्सी पहुंचा। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी हैं।