जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में मेकअप कराने गई महिला की सैलून में सोने की चेन गायब हो गई। पीडिता ने सैलून कर्मचारियों पर चोरी का शक जाहिर कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार तिरुपति नगर निवासी गुड्डी मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह 11 नवम्बर को जगतपुरा स्थित एक वूमेन सैलून में मेकअप व फेशियल कराने गई थी। मेकअप करवाने के बाद वह घर आ गई।
घर आकर उसने अपने गले की सोने की चेन संभाली तो वह नहीं मिली। इस पर पीडिता ने परिजनों को सारी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर पहले सैलून पहुंचे। कर्मचारियों के मना करने पर पीडिता थाने पहुंची और सैलून कर्मचारी जसराज, रमन, संधु और चंचल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मोबाइल निकालते समय रुपए गिरे, उठाने की बात को लेकर युवक से मारपीट
जवाहर नगर थाना इलाके में मोबाइल निकालते समय जेब से गिरे रुपयों को अन्य दो युवकों ने उठा लिए। पीडित द्वारा रुपए मांगने पर आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मथुरादासपुरा निवासी रिंकू मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाइक से घर जा रहा था जवाहर नगर टीला नम्बर 3 के पास मोबाइल निकालते समय जेब से 500-500 रुपए सड़क पर गिर गए।
उसने गाडी रोक ली। इस दौरान पीछे आ रही दो गाडियां भी रुक गई। उनमें एक गाडी सवार युवकों ने रुपए उठा लिए। पीडित ने रुपए उसने होने की बात कहीं तो वे झगड़ा करने लगे और रुपयों को स्वयं के बताने लगे। इस पर आपस में बहस के बाद झगड़ा हो गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।