जयपुर। सिंध के महान संत,प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक योगीराज आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज चालीहा महोत्सव 21 मई को प्रारंभ हुआ था और जिसका समापन 30 जून को किया जाएगा। गुलाबी नगरी के कोने कोने में पूज्य श्री अमरापुर के संतो के सानिध्य में चालिसा महोत्सव के अंतर्गत भजन,सत्संग, संकीर्तन, सतनाम साक्षी महामंत्र, चालीसा पाठ की भक्ति, ज्ञान की मौज मनाई जा रही है ।
चालीसा महोत्सव के उपलक्ष में गुरु प्रेमी मोहन, हेमंत भोजवानी एवं समस्त परिवार के माध्यम से विशाल चालीसा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्सव के उपलक्ष में आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊराम महाराज की मनमोहक दर्शनीय झाकी सजाई गई एवं भव्य शृंगार किया गया ।
सांय काल 7 बजे से प्रारंभ हुए विशाल कार्यक्रम पूज्य संत मोनूराम जी महाराज, भगत जीतू राम , संत हरीश ,एवं पूज्य संत मंडल द्वारा आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊराम महाराज द्वारा रचित प्रेम प्रकाश ग्रंथ की वाणी,भजन,दोहे, पद, छंद, श्लोक एवं स्वामी टेऊंराम गुरुदेव की महिमा का गुणगान किया गया।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शामिल हो उत्सव का महाआनंद लिया। उत्सव की समाप्ति पर विशाल आम भंडारे का आयोजन भी किया गया। शनिवार की शाम, सदगुरु टेऊँराम बाबा के नाम श्री अमरापुर स्थान पर भजन सत्संग सतनाम साक्षी मंत्र माला, समाधि स्थल पर पुष्पों का श्रृंगार किया गया ।