जयपुर। नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित श्री चमत्कारेश्वर वीर हनुमान में बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्री हनुमान जी महाराज की पोशाक सहित भोग में विशेष परिवर्तन किया गया है। विशेष परिवर्तन के साथ ही शनिवार को 1008 किलो ऋतु पुष्पों से हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगाकर उनके समक्ष फूल बंगला सजाया गया ।
मंदिर के प्रवक्ता धीरज कुमार पारीक ने बताया की गर्मी बढऩे के साथ ही पवनपुत्र की पोशाक सहित भोग में विशेष परिवर्तन किया गया है। महंत सुरेश पारीक के सान्निध्य में भगवान को गर्मी में शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले में विराजमान किया गया। पवनपुत्र को ठंडाई, शर्बत, सत्तू, लस्सी, आमरस, तरबूज सहित विभिन्न शीतल व्यंजनों का भोग लगाया गया।