जयपुर। कारगिल हीरो कैप्टन अमित भारद्वाज की पुण्यतिथि पर मालवीयनगर सेक्टर-9 के शहीद अमित भारद्वाज स्मृति पार्क (दशहरा मैदान) में 26वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शहीद अमित भारद्वाज मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, अमित भारद्वाज के पिता ओ पी शर्मा, मां सुशीला देवी शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर 204 यूनिट रक्तदान हुआ।
उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने कैप्टन अमित भारद्वाज के स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा अमित भारद्वाज का नाम रहेगा….भारत माता की जय… पाकिस्तान मुर्दाबाद…जैसे जयघोष लगाकर माहौल में जोश भर दिया।