जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी विद्युत एलटी पिलर बॉक्स से कॉपर आईटम चोरी करने वाले एक आरोपित गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया माल भी बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी विद्युत एलटी पिलर बॉक्स से कॉपर आइटम चोरी करने वाले सब्बन हुसैन उर्फ राजू निवासी कादरचौक जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चुराया गया माल भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















