जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को धर-दबोचा है और उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित रेवदर जिला सिरोह से पांच हजार रूपये का इनामी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन कानाराम उर्फ कालू बावरिया और मनु उर्फ मन्या बावरिया को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित नरैना जिला जयपुर ग्रामीण इलाके रहने वाले है। जिनके पास से चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कानाराम उर्फ कालू बावरिया, मन्या बावरिया एवं काना बावरिया मिलकर रात्रि के समय इस प्रकार की नकबजनी को अंजाम देते है। इनमे कालू बावरिया गाडी चलाकर मौके पर उन्हें साथ लेकर पहुंचता है। मन्या बावरिया घर के बाहर गिलौल लेकर निगरानी करता है और कानाराम बावरिया घर में घुसकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता है।
कानाराम बावरिया फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जार ही है। आरोपित कानाराम उर्फ कालू बावरिया नागौर के विभिन्न थानों से वांछित चल रहा है और मन्या उर्फ मनु बावरिया जिला सिरोही से फरार चल रहा है। जिस पर पांच हजार रुपये का इनामी घोषित है।




















