जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए । प्रथम पूज्य का 101 किलो दूध और पंचामृत से भगवान गणेश का अभिषेक किया गया। महंत अमित शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात गणेश जी को सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन पोशाक धारण कराई गई।
विशेष फूल बंगला झांकी सजा गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली के मंत्रों के साथ गणेश जी को मोदक अर्पित किए गए। भक्तों को लक्ष्मी व गणेश जी स्वरूप हल्दी की गांठ एवं सुपारी का वितरण किया गया। सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष व अष्टोत्तर नामावली का पाठ कर गणेश जी को दूर्वा अर्पित की गई।