जयपुर। निर्जला एकादशी विभिन्न योग संयोग में मनाई जाएगी । निर्जला एकादशी के पोस्टर का विमोचन कुसुम यादव महापौर, अजय यादव पूर्व चेयरमैन पार्षद व पारस जैन द्वारा किया गया। श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया व किशन साहू,गोवर्धन सिंह ,कन्हैयालाल मंडल परिवार के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर मनोकामेश्वर शिव मंदिर घाट गेट पर मिल्क रोज व ऑरेंज शरबत की प्याऊ लगाई जाएगी। बाबा श्याम की मनोरम झांकी सजाई जाएगी ।