जयपुर। जयपुरिया विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 9वी9 अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान फ़ुटबॉल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुरिया समर कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान फुटबॉल स्कूल ने महाराजा सवाई भवानी सिंह एफ.सी. को 3-0 से पराजित किया।
टीम की अगुवाई कप्तान आयुष गोयल ने की, जिनके नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के दौरान टीम के लिए देवांश राठौर, युवराज ठाकुर, अभिषेक गुर्जर, और आर्यन सोढ़ानी ने अहम गोल किए, जिनकी बदौलत टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही और अंततः खिताब भी जीत लिया।
इस जीत के साथ राजस्थान फुटबॉल स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह राज्य में युवाओं के फुटबॉल प्रशिक्षण और प्रदर्शन में अग्रणी संस्थान है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की ऊर्जा, रणनीति और टीम भावना दर्शकों और आयोजकों को प्रभावित करने में सफल रही।