जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा चलाते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप,18 मोबाइल,फाइबर राउटर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम जिले की डीएसटी पश्चिम और हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए बदमाश श्रवण सिंह चौधरी ,अजित सिंह निवासी केरपुरा खंडेला जिला सीकर , हिम्मत सिंह निवासी कारोही,थाना खंडेला ,प्रकाश चंद निवासी कारोही,खंडेला ,देवी लाल निवासी धिंगपुरा खोरा थाना जीण माता सीकर व विष्णु खटीक निवासी रतननगर चूरू को गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए टोड़ी मोड पर एक बाड़े में बने कमरे को बनाया था सट्टा चलाने का ऑफिस। इस जगह ये लोग किसी को नहीं जाने देते थे। बदमाशों से मिल उपकरण और डायरी की जांच में सामने आया है कि ये लोग बड़ी संख्या में जयपुर और आसपास के जिलों के लोगों को सट्टा खिलवाते हैं। करोडों रुपए की हिरास इन बदमाशों की डायरी से पुलिस को मिला हैं। पुलिस ने जब बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दी तो बदमाशों ने उपकरण छोड़ मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया।