जयपुर। विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित सार्वजनिक शौचालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि है कि बदमाशों ने छात्र को पीछे से गला दबाकर पकड़ लिया और फिर क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर मोबाइल सहित नकदी लूटकर फरार हो गए। कुछ देर बाद होश में आने के बाद थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एसआई वंदना ने बताया कि बहरोड़ (अलवर) हाल योति नगर स्थित नकुल पथ निवासी अनुपाल यादव (24) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। रविवार देर रात को बजे वह गवर्नमेंट हॉस्टल के पास सार्वजनिक शौचालय में गया था। जहां सार्वजनिक शौचालय में जाते ही पीछे से दो-तीन बदमाशों ने उसका गला दबाकर पकड़ कर क्लोरोफॉर्म सुंघा दिया। क्लोरोफॉर्म सुंघाने से वह बेहोश होकर सार्वजनिक शौचालय में गिर गया। इसके बाद बदमाश उसकी जेब में रखा मोबाइल और पर्स से एक हजार रुपये लूट कर ले गए। कुछ देर बाद होश आने पर वह थाने पहुंच कर मामाल दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।