जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट और राजस्थान सरकार के शिक्ष विभाग के सहयोग से गीता प्रतियोगिता -2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे राज्य के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्स लिया था और अपना कौशल दिखाया। इस राज्यव्यापी प्रतियोगिता में राजस्थान के 41 जिलों के हजारों विद्यालयों से 72 हजार विद्यार्थियों ने पंजिकरण कराया था। इस प्रतियोगिता का पहला चरण जिला स्त्र पर 6 अप्रेल रामनवमी,दूसर चरण 4 मई को राज्य स्तर पर आयोजित किया था।
गीता प्रतियोगिता – 2025 में विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह गुप्त वृंदावन धाम में 15 मई गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान के माणक और बाबूलाल विजेताओं का उत्साह वर्धन कर उन्हे प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास की अध्यक्षता में संपन्न होगा। गुप्त वृंदावन धाम के विशेष ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर कल्चर कैंप का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और राष्ट्रीय स्वयं सेवक राजस्थान के माणक और बाबूलाल के कर कमलों से किया जाएगा।