जयपुर। खो नागोरियान थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने अगवा कर दुकानदार को लूट लिया। पुलिस के अनुसार इंदिरा गांधी नगर निवासी रामेश्वर जाट ने मामला दर्ज करवाया कि वह 16 मार्च को 14 सेक्टर स्थित दुकान से घर जा रहा था। 7 एमए और 7 एमबी के पास पार्क के कोने पर कार से एक युवक उतरा और अपने साथियों के साथ मिलकर जबरन उसे कार में पटक लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और जेब से 60 हजार रुपए और मोबाइल निकाल लिए।
आरोपी मोबाइल व नगदी छीनने के बाद उसे सुनसान स्थान पर पटक कर फरार हो गए। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा
राजधानी के वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से इनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि राजधानी के वैशाली नगर थाने में दर्ज मामले में आरोपित खींवराज विश्नोई निवासी जायल जिला नागौर हाल करधनी वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दो हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है और वहीं झोटवाड़ा थाने में दर्ज मामले में फरार आरोपित राजेंद्र निठारवाल निवासी रींगस जिला सीकर हाल करधनी जयपुर की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर का होगा।