जयपुर। बद्रीनाथ स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती महाराज बुधवार को जयपुर पधारे। उन्होंने प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेशजी तथा ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत पं. कैलाश शर्मा ने परंपरानुसार शंकराचार्य जी का स्वागत किया।
चरण धोकर चुनरी ओढ़ाई और प्रसाद भेंट किया। शंकराचार्य जी ने गणपति के दर्शन कर देश एवं प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे ठाकुर श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने उनका स्वागत किया।




















