घुमंतू परिवारों को उपहार स्वरूप वितरित की मिठाई-पूजन सामग्री

0
186
Sweets and puja materials were distributed as gifts to nomadic families.
Sweets and puja materials were distributed as gifts to nomadic families.

जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर के तत्वावधान में प्रताप नगर सेक्टर -28 स्थित घुमंतू बनजारा बस्ती के परिवारों को दीपावली के पर्व पर दीये,पूजन सामग्री, मिठाई वितरित की गई।

घुमंतू जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर के बाल संस्कार केन्द्र संयोजक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामकरण शर्मा ने घुमंतू समाज के लोगों को अपनी हिन्दू संस्कृति और त्योहारों से जुडऩे पर बल दिया । घुमंतू जाति उत्थान न्यास जयपुर प्रांत संयोजक महेन्द्र सिंह राजावत ने लक्खी बनजारा का उदाहरण देकर बनजारा जाति के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाई।

घुमंतू जाति उत्थान न्यास जयपुर प्रांत महिला कार्य संयोजक रेणु भट्ट ने शिक्षा एवं संस्कारों की महत्ता बताई। गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता ममता बंसल ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विमल कंवर राठौड, मोहन जोशी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here