जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से शराब सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि रात में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले सप्लायर भवानी सिंह निवासी सीकर हाल चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है भानू शेखावत द्वारा यह काम किया जा रहा है और वाट्सएप ग्रुप के जरिए पिछले कई माह से भारी मात्रा में शराब की खरीद-फरोख्त करता है और जिसमें 25 से 30 लड़के काम करते है। पुलिस भानू शेखावत की तलाश में जुटी है।